भाजपा नेता राकेश सिंह ने जाकर काम का किया निरीक्षण
सोनपुर , 20 सितम्बर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दरियापुर और सोनपुर प्रखण्ड के हल्दीय चेवर ज्यादा पानी हो जाने से लोगो मे काफ़ी मायूसी था और नुकसान हो रहा था जिसके बाद गोपालपुर चतुरपुर के ग्रामीणों ने मानपुरा दरिहारा टारवा मंगरपाल बारवे बजहिया परसौना पंचायत और सोनपुर प्रखण्ड के कल्याणपुर शिकारपुर और परमानंदपुर दुधेला महदलीचक गोपालपुर सहित अनेक पंचायत के लोगो ने सांसद राजीव प्रताप रूडी से बात कर समाजसेवी बुद्धजीवी लोगो ने बात कर आग्रह किया था क़ी दरियापुर आनंदपुर और महदलीचक का फाटक बंद करवाने क़ी बात क़ी थी.
कहा था क़ी इस फाटक के बंद हो जाने से ग्रामीणों और हज़ारो किसानो को फयदा होगा जिसके बाद सांसद रूडी ने जल सांसधान स्कूटीब इंजीनियर और चीफ इंजीनियर से बात कर और पत्र लिखकर फाटक बंद करवाने की बात कही थी जिसके बाद उनके पहल पर फाटक बंद हो गया और लोगो का फाटक बंद करवाने क़ी मांग का यह आलम रहा की सांसद रूडी ने इससे गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत अमल किया जिससे यह बात भी तय हो गया की अब सोनपुर के कई पंचायत और दरियापुर के भी कई पंचायत के किसानो को लाभ होगा और खेती पानी निकल जाने से समय पर हो सके गा जिसके लिए ग्रामीणों ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को इसके लिए धन्यवाद दिया.
ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल है ज्ञात हो क़ी इसी कार्य के लिए मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह मुखिया प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह सरपंच प्रतिनिधि राजेश सिंह ऊर्फ मुखिया सुजीत सिंह और ग्रामीणों ने रूडी जी से मिलकर किसानो के हित मे जल्द बंद करवाने क़ी बात क़ी थी जिसके बाद रूडी जी के पहल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह के उपस्थिति मे अधिकारी के द्वारा महदलीचक का फाटक बंद करवाये गया उसके बाद दरियापुर और आनंदपुर का भी फाटक बंद करवाया गया जिससे किसानो और ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल है ज्ञात हो की कल सोनपुर दियारा इलाके मे हुए नौका दुर्घटना का भी सारण जिलाधिकारी और अंचल अधिकारी से रिपोर्ट लें रहे है और हर संभव मदद करने का अधिकारी का मॉनिटरिंग भी कर रहे है और अपने स्थानीय कार्यकर्त्ता से भी खबर लें रहे है।
***********************
Read this also :-
कंगुवा की नई रिलीज डेट का एलान