Due to Rudy's efforts, permission was granted to build a flowerbed near the railway gate in Dighwara

भाजपा नेता राकेश सिंह को स्थानीय लोगों ने फ्लावर की सिक्योरिटी मिलने पर अंग वस्त्र से सम्मानित किया

सोनपुर , 23 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से दिघवारा सोलह नंबर ढाला पर रेलवे फ्लाई ओवर का केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने पर

आज दिघवारा सोलह नंबर ढाला मे रेलवे फाटक के पास फ्लाई ओवर  पास होने पर स्थानीय कार्यकर्त्ता युगल किशोर राममूर्ति बिहारी सिंह अजीत पासवान इंजीनियर राहुल कुमार पासवान  सामजिक कार्यकर्त्ता बबलू सिंह  के नेतृत्व मे छपरा जाने के क्रम मे भाजपा नेता प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह पूर्व केंद्रीय मंत्री और सारण से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह को अंग वस्त्र और फुल माला से जोरदार स्वागत किया.

स्थानीय लोगो द्वारा और जनप्रतिनिधि द्वारा काफ़ी दिनों से अनेक लोग द्वारा काफ़ी दिनों से सांसद राजीव प्रताप रूडी से फ्लाई ओवर बनवाने की मांग की थीं जिसके बाद आज काफ़ी दिनों के प्रयास के बाद अब टैंडर मे चला गया है जिससे ग्रामीणों मे ख़ुशी का माहौल है इस अवसर पर सोनपुर भाजपा नेता राहुल सिंह जिला उपाध्यक्ष विकास गुप्ता अमरेंद्र चौरसिया पंकज बिहारी गणेश राम  देव कुमार राय तिरपुरारी कुमार मुनी लाल प्रसाद  मुकेश पासवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे अंडर पास का केंद्र सरकार द्वारा पास होने से ग्रामीणों मे काफ़ी ख़ुशी का माहौल है.

इस फ्लाई ओवर  बन जाने से लोगो को सोनपुर छपरा जाने आने मे लोगो को जाम से निजात मिलेगी और रास्ता सुलभ हो जायेगा और समय की भी बचत होंगी ज्ञात हो कि यह रेलवे कॉसिंग पर बहुत  ही ज्यादा भीड़ होता है और पर्व के समय तो लोगो को काफ़ी परेशानी होती थी  यह बन जाने से दिघवारा बाजार के दुकान दार आमी सहित अनेक गाँव के लोगो को लाभ होगा इस कार्य के लिए सभी लोगो ने देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद राजीव प्रताप रूडी और सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सुद को धन्यवाद दिया।

*************************