Due to being overweight, I had to lose my hands from many projects Nandini Sharma

10.04.2023 (एजेंसी)  शो फालतू में रिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नंदिनी शर्मा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने शुरूआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्हें अधिक वजन के कारण रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने अपने वजन के कारण साउथ प्रोजेक्ट में लीड रोल का ऑफर गंवाने के बारे में बताया।उन्होंने कहा: स्ट्रगल एक एक्टर के जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन जब रिजेक्शन से डील करने की बात आती है, तो यह बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।

मैं ऐसा इसलिए कह सकती हूं, क्योंकि मैंने अपने वजन के कारण कई प्रोजेक्ट खोए हैं और उस चीज ने मुझे बहुत डिमोटिवेट किया। कई बार तो मुझे ऑडिशन देने से पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाता था। मुझे याद है कि मैं साउथ के एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड थी, लेकिन मुझे लीड रोल के लिए मना कर दिया गया, वजह मेरा वजन था।

नंदिनी, जिन्होंने वेब सीरीज- जांबाज हिंदुस्तान के में भी काम किया है, ने कहा कि वजन के चलते मिल रहे रिजेक्शन का उन पर काफी बुरा असर पड़ा था।उन्होंने कहा, रिजेक्शन वास्तव में मुझे निराश करता था। मैं वजन कम करती रहती हूं, लेकिन इसमें फिट होना एक मुश्किल जर्नी है।

धीरे-धीरे, मैंने रिजेक्शन से डील करना सीख लिया, लेकिन कभी भी ऑडिशन देना बंद नहीं किया क्योंकि मुझे एक्ट्रेस बनने का शौक था। आज भी मैं अपनी डाइट पर कंट्रोल करती हूं और हर दिन वर्कआउट करती हूं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अभिनेताओं को उनके लुक्स या वजन के आधार पर नहीं आंका जाना चाहिए।मुझे लगता है कि यह सही समय है कि एक्टर्स को सुंदरता के विभिन्न मानकों पर नहीं आंका जाना चाहिए। इस तरह के रिजेक्शन एक व्यक्ति को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *