DSP of Panipat Jail fell down due to dizziness during workout in GYM, died in hospital

पानीपत 23 Oct, (एजेंसी) : हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़े हैं। जिम में कसरत के दौरान कई युवाओं की हार्ट अटैक से मौत हो रहीं हैं। अब ताजा मामला हरियाणा का है। यहां पर डिप्टी जेलर की जिम में कसरत के दौरान मौत हो गई। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत जिले में गांव सिवाह की जेल में तैनात DSP जोगिंद्र देशवाल को करनाल की जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान निधन हो गया। सुबह-सुबह वह एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान एकदम से गिर गए।

इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी के निधन के बाद से पानीपत पुलिस प्रशासन समेत हरियाणा पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि जोगिंद्र देशवाल काफी समय जेल में वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे जेल में बने तेल कोल्हू, दरी फैक्ट्री समेत अन्य कारखानों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *