Dry weather with clear sky likely over Jammu and Kashmir during next 24 hours

श्रीनगर 22 March, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान आसमान साफ रहने के साथ शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आसमान साफ रहने के साथ मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।

श्रीनगर में 4, पहलगाम में माइनस 0.9 और गुलमर्ग में माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 7.6, कारगिल में माइनस 3.2 और लेह में माइनस 4.2 रहा।

जम्मू में 13.1, कटरा में 11.1, बटोटे में 5.6, बनिहाल में 4.2 और भद्रवाह में 4.3 न्यूनतम तापमान रहा।

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *