Drunkards teased medical students in Gwalior

ग्वालियर 26 Feb, (एजेंसी): मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में रविवार की रात शराबी युवकों ने मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ व मारपीट की। उन्होंने गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने सड़क पर धरना दिया।

रविवार की रात चिकित्सालय परिसर में बाहरी युवक शराब पी रहे थे। उन्होंने मेडिकल छात्राओं से छेड़छाड़ की। इन युवकों की हरकत का जब जूनियर डॉक्टरों ने विरोध किया, तो युवकों ने उनसे मारपीट करने के साथ गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की।

मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस के एक जवान ने एक जूनियर डॉक्टर को चांटा मार दिया। इसके बाद विवाद और बढ़ गया। मेडिकल छात्रों ने सड़क पर धरना दिया। पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस जवान पर कार्रवाई और अस्पताल परिसर में पुलिस की तैनाती पर सहमति बनने के बाद धरना खत्म हुआ।

*****************************

 

Leave a Reply