Drone falling at metro station created panic, service had to be stopped

नई दिल्ली ,25 दिसंबर(एजेंसी)। दिल्ली में रविवार को मेट्रो की मैजंटा ट्रैक पर कार्गो ड्रोन गिरा पाया गया। इस दौरान मेट्रो को आधे घंटे के लिए बंद रखा गया। वीकेंड के साथ क्रिसमस पर स्टेशन पर लोगों का हुजूम इक्_ा हो गया व लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग और बॉटेनिकल गार्डन के बीच सर्विस को आधे घंटे तक बंद रखा गया। दिल्ली मेट्रो ने ट्वीट कर सर्विस को रोके जाने की जानकारी दी। हालांकि, बाद में जांच के बाद इस रूट पर ट्रेन सर्विस को बहाल कर दिया गया।

दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट में बताया कि सुरक्षा कारणों से जसोला विहार शाहीन बाग से बॉटेनिकल गार्डन तक मैजेंटा लाइन अपडेट सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं। अन्य लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं और ब्योरे की प्रतीक्षा है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से यह ट्वीट किया। डीसीपी मेट्रो जे मणि ने बताया कि हमें दोपहर करीब 2.35 बजे फोन आया कि जसोला विहार के पास मेट्रो ट्रैक पर एक ड्रोन मिला है।

मेट्रो ट्रेन के ट्रैक पर ड्रोन गिरने की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को इसकी जानकारी दी गई सूचना के बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची तो वहां दवा का एक पैकेट मिला। ड्रोन मेडिकल सप्लाई लेकर जा रहा है। ड्रोन नोएडा की एक कंपनी का है, जो इसके जरिए दवाओं की सप्लाई करती है।

*****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *