बीकानेर ,27 नवंबर (एजेंसी)। किसानों के लिए यह रिमझिम बारिश नुकसान का कारण बन रही है। बीकानेर अनाज मंडी में पड़ी किसानों की मूंगफली भीग गई, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। इसके अलावा जिन खेतों में मूंगफली निकालकर रख रखी है उनमें सीलन आ जाने से अब कुछ बेचा जा नहीं सकता।
मंडी में बारिश से भीगी मूंगफली के दाम भी घट गए है, करीब दो सौ से छ: सौ रुपए प्रति क्विंटल कम दाम में किसान बेचने को मजबूर हो रहे है। किसानों का कहना है कि जब बारिश होनी थी उस समय बारिश हुई नहीं, जिसके कारण वैसे भी मूंगफली अच्छी नहीं, अब बेचने के लिए लेकर आए वो भी बारिश में भीग गई, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है।
***************************