Driver arrested in case of death of B.Tech student due to crane collision in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा 18 Dec, (एजेंसी): ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में एक क्रेन की टक्कर से एक बीटेक छात्र की मौत हो गई थी। यह हादसा 16 दिसंबर शनिवार को हुआ था। इसके बाद परिजनों ने लिखित शिकायत दी थी और उसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्रेन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से क्रेन भी बरामद कर ली है।

दरसअल शनिवार को दिल्ली की रहने वाली दिव्यांशी अपने दोस्तों के साथ अपनी कार होण्डा अमेज से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 3 में स्थित एक कॉलेज में आई थी। इसी दौरान उनकी कार खराब हो गयी। कार खराब होने पर उसने एक क्रेन बुलाई।

क्रेन से कार टो कर ले जाते समय रास्ते में एक्सो मार्ट गोल चक्कर केबी मार्ट के पास एक ऑटो वाला बगल से निकला। ऑटो से कार होण्डा अमेज टच हो गया था, जिससे कार का शीशा टूट गया। कार का शीशा टूटने के बाद कार में बैठी लड़की ने क्रेन चालक विकास से कहा कि आपने मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया है, शीशा लगावाना पड़ेगा, जो दिल्ली में सर्विस सेन्टर में डलेगा।

इसी बात को लेकर क्रेन चालक विकास भाटी व उस लड़की के बीच विवाद हो गया। क्रेन चालक विकास भाटी कार को न ले जाने की बात कहकर क्रेन लेकर आगे चलने लगा। आरोप है कि इसी दौरान लड़की क्रेन के ऊपर चढ़ गई। जिसे विकास ने गुस्से में धक्का मार कर क्रेन से गिरा दिया। जिसमें लड़की ने क्रेन को पकड़ लिया। लेकिन वह क्रेन से नीचे गिर गई।

क्रेन से गिरने के दौरान लड़की को काफी चोटें आयी। क्रेन चालक मौके से फरार हो गया। जिसके बाद उसके दोस्त उसे लेकर अस्पताल चले गए, जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गयी।

नॉलेज पार्क थाने में मृतका के परिजनों ने क्रेन चालक के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी क्रेन चालक को क्रेन के साथ में गिरफ्तार कर लिया है।

**************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *