Double engine government will take Gujarat's pride and development to new heights Amit Shah

नई दिल्ली ,12 दिसंबर(एजेंसी)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उनके मंत्रिमंडल के 16 सदस्यों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर शाह ने पटेल सहित सभी मंत्रियों को बधाई दी।

शाह ने कहा, भूपेंद्र पटेल को फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। गुजरात की जनता ने भाजपा की विकास की राजनीति को अभूतपूर्व समर्थन दिया है। मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भूपेंद्र भाई की डबल इंजन सरकार गुजरात के गौरव व विकास को नए शिखर पर ले जाएगी।

उन्होंने ट्वीट किया, शपथ लेने वाले गुजरात मंत्रिमंडल के अन्य सभी लोगों को भी बधाई देता हूं। आप सभी गुजरात के युवाओं की आशा-आकांक्षाओं को नए पंख देने के साथ-साथ हर वर्ग के कल्याण के प्रति पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से काम करें और आत्मनिर्भर व समृद्ध गुजरात के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।

गुजरात में फिलहाल मुख्यमंत्री सहित 17 सदस्यों वाला सबसे छोटा कैबिनेट बनाया गया है। मुख्यमंत्री के पास 25 मंत्रियों को कैबिनेट में रखने का विशेषाधिकार है, इसलिए संभावना है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा, क्योंकि कुछ जिलों और समुदायों को मंत्रिमंडल में इस समय प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया है।

**********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *