Don't hesitate, don't stop, no corrupt person should be spared, PM Modi's call to CBI officers

नई दिल्ली 03 April (एजेंसी)- आज CBI का दायरा बहुत बड़ा हो चुका है। महानगर से लेकर जंगल तक CBI को दौड़ना पड़ रहा है। यह कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। मोदी ने सोमवार को विज्ञान भवन में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के हीरक जयंती समारोह में शिरकत की।

इस दौरान अपने संबोधन के दाैरान उन्होंने कहा कि न्याय के ब्रांड के रूप में जानी जाने वाली सीबीआई की जिम्मेदारी है कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको कहीं भी हिचकने-रूकने की जरूरत नहीं। एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि CBI की जांच की मांग के लिए तो आंदोलन तक किए जाते हैं, लोग कहते हैं कि मामले को CBI को दे दें। न्याय, इंसाफ के ब्रैंड के तौर CBI का नाम सबकी जुबान पर है।

जिन्होंने भी CBI में योगदान दिया वे बधाई के पात्र हैं। CBI के डायमंड जुबली कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वे बहुत शक्तिशाली हैं। वे सालों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं।

कुछ राज्यों में आज भी वे सत्ता में हैं, लेकिन सीबीआई को अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग, पुणे और नागपुर में सीबीआई के नवनिर्मित कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया।

पीएम ने सीबीआई के हीरक जयंती समारोह पर डाक टिकट और एक स्मृति सिक्का भी जारी किया। इस दौरान सीबीआई का ट्वीटर अकाउंट भी लॉन्च किया गया।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *