झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर सहायक आचार्य संवर्ग अंतर्गत इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा-1 से 5) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के पद पर नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा कक्षा 6 से 8 के गणित एवं विज्ञान के सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिला स्तरीय काउंसिलिंग
जिला स्तरीय काउंसिलिंग की तिथि दिनांक 08.08.2025 स्थान समाहरणालय भवन, ए.ब्लॉक. कमरा संख्या G-14, G-15 निर्धारित
सफल घोषित एवं अनुशंसित कुल 129 अभ्यर्थियों की सूची एवं जाँच-पत्रक, दिशा-निर्देश एवं शेडयूल आवश्यक कार्यार्थ संलग्न है, जो जिले के अधिकारिक बेबसाईट www.ranchi.nic.in पर भी उपलब्ध है
इससे सम्बंधित किसी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल संख्या- 83040 361 604 पर संपर्क करें
झारखण्ड कर्मचारी चयन अयोग के विज्ञापन सं० 13/2023 के आलोक में झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर सहायक आचार्य संवर्ग अंतर्गत इण्टरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा-1 से 5) तथा स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के पद पर नियुक्ति हेतु आयोग द्वारा सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिला स्तरीय काउंसिलिंग की तिथि दिनांक 08.08.2025 स्थान समाहरणालय भवन, ए.ब्लॉक. कमरा संख्या G-14, G-15 निर्धारित की गयी है।
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार झारखण्ड कर्मचारी चयन अयोग के विज्ञान सं० 13/2023 के आलोक में विभाग द्वारा प्राप्त सफल घोषित एवं अनुशंसित कुल 129 अभ्यर्थियों की सूची एवं जाँच-पत्रक, दिशा-निर्देश एवं शेडयूल आवश्यक कार्यार्थ संलग्न है, जो कार्यालय के वेबसाईट जिले के अधिकारिक बेबसाईट www.ranchi.nic.in पर भी उपलब्ध है।
सभी सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि संलग्न जाँच-पत्रक को सही-सही भरकर काउंसिलिंग की तिथि एवं निर्धारित समय पर अपने सभी शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण-पत्र सहित (02 प्रति) में स्वः अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
मूल शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं स्वः अभिप्रमाणित छायाप्रति जाँच पत्रक के क्रम विन्यास के अनुसार 02 फोल्डर में संधारित करते हुए काउसिंलिग में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
फोल्डर के ऊपरी भाग में साफ-साफ बड़े अक्षरों में सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों का नाम, पिता का नाम, क्रमांक, कोटि एवं विषय आवश्यक रूप से अंकित करेंगे।
इस संबंध में सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों को उनके वाट्सएप/एस.एम.एस एवं ई. मेल के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया गया है।
निर्धारित शेड्यूल निम्नवत है:-
*सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों का क्रमांक- 1 से 65, गणित एवं विज्ञान, काउंसलिंग की तिथि –
08/08/2025 समय:- पूर्वाहन 10:30 से, स्थान- कार्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक, राँची के समाहरणालय भवन- ब्लॉक- ए, कमरा संख्या- G-14, G- 15
* सफल घोषित एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों का क्रमांक- 66 से 129, गणित एवं विज्ञान, काउंसलिंग की तिथि –
08/08/2025 समय:- अपराह्न 02:30 से, स्थान- कार्यालय जिला शिक्षा अधीक्षक, राँची के समाहरणालय भवन- ब्लॉक- ए, कमरा संख्या- G-14, G- 15
नोट:- चयनित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि दिए गए निर्धारित समय, तिथि, स्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होते हुए काउंसलिंग संपन्न कराए।
इससे सम्बंधित किसी तरह की जानकारी के लिए मोबाइल संख्या- 83040 361 604 पर संपर्क कर सकते हैं।
*************************