नई दिल्ली, 2 अगस्त (आरएनएस) । भारतीय जनता पार्टी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक और उधर झंडा फहराने का फैसला किया है।बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को तिरंगा को लेकर के पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने का निर्देश दिया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसदीय दल की बैठक के बाद कहा कि पार्टी 13 अगस्त से लेकर के 15 अगस्त तक तिरंगा को लेकर के विशेष कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 9 अगस्त से लेकर के 11 अगस्त तक देश के सभी हिस्सों में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही साथ 10 अगस्त से लेकर के 12 अगस्त तक बीजेपी की युवा मोर्चा देश के सभी हिस्सों में तिरंगा बाइक यात्रा आयोजित करेगी। इसके साथ ही साथ पार्टी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर नागरिक के घर में तिरंगा लहराने का कार्यक्रम बनाया है। 14 अगस्त को पार्टी विभाजन की विभीषिका का संस्मरण दिवस मनाएगी।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के अनुसार प्रभात फेरी में रघुपति राघव और वंदे मातरम गाया जाएगा और इस तरह के प्रत्येक कार्यक्रमों में सभी सांसदों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का कहना है कि कल तिरंगा बाइक यात्रा लाल किले से विजय चौक तक निकाली जाएगी। जिसे उपराष्ट्रपति झंडा दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ 5 अगस्त की शाम को सभी सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर के बैठक करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ट्विटर प्रोफाइल की फोटो को बदलकर तिरंगे का फोटो लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपनी ट्विटर की प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लोगों से 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो की जगह तिरंगा लगाने का आग्रह किया था।
*******************************************