Disha Patni's pairing with Surya in Kanguva, the film will be released in 10 languages

17.04.2023 (एजेंसी)   दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की हिंदी पट्टी में भी काफी लोकप्रियता है। सोरारई पोटरु और जय भीम जैसी फिल्मों के बाद से ही प्रशंसक उनकी अगली फिल्म के इंतजार में थे। पिछले कुछ समय से अभिनेता अपनी एक्शन फिल्म सूर्या 42 को लेकर चर्चा में थे, जिसमें उनके साथ दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं।

ऐसे में टीजर जारी कर सूर्या 42 के नाम कंगुवा के साथ 10 भाषाओं में इसकी रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। निर्माताओं ने फिल्म के नाम कंगुवा के साथ ही 2024 में इसकी रिलीज होनी की घोषणा भी कर दी है। फिल्म के नाम की घोषणा का यह 1 मिनट का टीजर काफी शानदार है, जिसमें सिर्फ ग्राफिक्स और बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया है।

टीजर में पहाड़ी के कोने पर घोड़े पर सवार एक शख्स नजर आता है, जिसने मुखौटा पहन रखा है और उसके पीछे बड़ी सेना है, जिसे देख लग रहा है फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। सूर्या की यह फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसे दो अलग-अलग समय रेखाओं में सेट किया गया है। इस फिल्म में सूर्या 5 अलग-अलग अवतारों में नजर आने वाले हैं, वहीं दिशा इस फिल्म के साथ तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। सूर्या ने वेंकटर, अरथार, मंडनकर, मुकातर और पेरुमनाथर नाम के पांच किरदार निभाए हैं।

इनके अलावा फिल्म में कोवई सरला, योगी बाबू, आनंद राज, रेडिन किंग्सले, रवि राघवेंद्र और अन्य सितारे भी शामिल हैं। सिरूथाई शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 2डी और 3डी में बनाई जा रही है। इसका संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है और इसे दुनिया भर में 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। गोवा और चेन्नई सहित कई अलग-अलग स्थानों पर फिल्म की 50 प्रतिशत शूटिंग पहले ही पूरी की जा चुकी है और आने वाले महीनों में बाकी की शूटिंग भी पूरी हो जाएगी। यह फिल्म 2024 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिल्म के नाम की घोषणा करने के बाद निर्देशक शिवा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि जल्द ही 2024 में फिल्म किस दिन रिलीज होगी इसकी जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, हमें सूर्या 42 के नाम कंगुवा की घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है। सूर्या ने फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति, जिसमें आग की शक्ति है, के किरदार को बखूबी निभाया है।

उम्मीद है कि सिनेमा प्रेमियों यह पसंद आएगी। दिशा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ योद्धा में नजर आने वाली हैं और वह दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के का भी हिस्सा हैं। सूर्या जल्द वेत्रिमारन के साथ वादिवासल की शूटिंग शुरू करेंगे। उनके पास सुधा कोंगारा और लोकेश कनगराज की 2 फिल्में भी हैं।

******************************

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *