Disaster rained from the sky!18 died due to lightning, government gave instructions for compensation

लखनऊ 07 Jully (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश ने कहीं राहत प्रदान की तो कहीं कहर बनकर बरसी। इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी मौत हुई। बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार की शाम कई जिलों में मॉनसून की झमाझम बारिश हुई। सरकार की तरफ से सभी मृतकों के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में आकाशीय बिजली कहर बनकर टूटी। यहां अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग झुलस गए। सदर तहसील इलाके के मिल एरिया थाना क्षेत्र में अधेड़ की मौत हुई। मृतक अधेड़ संदी नागिन गांव का रहने वाला था और छेदी का पुरवा गांव में किसी काम से आया था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। दूसरी घटना भदोखर थाना क्षेत्र के सराय दामू की है, जहां बिजली गिरने से एक महिला की मौत हुई। मृतका अन्य महिलाओं के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी। तीसरी घटना सलोन तहसील के डीह थाना इलाके के गोइरा गांव में हुई। गांव का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर मोहित की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। मोहित मवेशियों को चरा रहा था। इस दौरान एक गाय की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं भदोखर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में 3 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। जिसमें 2 महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उधर महोबा जनपद में भी झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी सहित 7 ग्रामीण गंभीर रूप से झुलस गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 70 बकरियां, एक भैंस सहित 80 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई, महोबा में तीन तहसील बिलखी, सूपा और तेलीपहाड़ी में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई।

प्रयागराज में बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई मौतें हुई। प्रयागराज जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत हो गई, जबकि एक झुलस गया। कौशांबी जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हुई। गंगापार के हंडिया थाना क्षेत्र के भूई गांव में 12 वर्षीय लड़की काजल की मौत हो गई, जबकि 8 वर्षीय छोटा भाई अतुल झुलस गया। हंडिया थाना क्षेत्र में ही आरांव गांव के 65 वर्षीय राम जी की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। बुधवार शाम 5:00 बजे भैंस चराने के दौरान आकाशी बिजली गिरी थी। यमुनापार के जसरा में तातारगंज निवासी 50 वर्षीय नवल सिंह की भी मौत हुई। वे खेत में मेड़ बांधते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आए। कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र के बूदां गांव में 12 वर्षीय पंकज की भी मौत हुई। घटना के वक्त पंकज मवेशी चरा कर घर लौट रहा था।

झांसी जिले से भी कई जगह बिजली गिरने की खबर आई, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 20 मवेशियों की भी मौत हुई। एटा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बदायूं जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई। बाइक से जा रहे दो युवकों और स्कूल से लौट रही कक्षा 6 की बच्ची की मौत हो गई। अयोध्या जिले में आकाशीय बिजली गिरने से महिला किसान की मौत हो गई। घटना के वक्त महिला खेत में धान का बेरन लगा रही थी।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *