Director Om Raut and producer Bhushan Kumar met UP CM Yogi Adityanath

14.04.2023  –  रामायण महाकाव्य पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ के निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। ओम राउत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर साझा की, जहाँ पर वे उत्तरप्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को शिवाजी और जीजा माता की मूर्ति भेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Director Om Raut and producer Bhushan Kumar met UP CM Yogi Adityanath

साथ ही अपनी इस ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा है देश संस्कारों से बनता है। राज माता जीजाऊ ने बाल्यकाल में बाल शिवाजी राजे को जो संस्कार दिये उसी के परिणाम स्वरूप वे हिंदवी स्वराज के ध्वजावाहक छत्रपति शिवाजी महाराज बनकर उभरे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को छत्रपति शिवाजी महाराज और राज माता जीजाऊ की मूर्ति उन्हें भेंट स्वरूप देकर मुझे अतुल्य आनन्द प्राप्त हुआ है।

इस तस्वीर ने सिनेदर्शकों बीच ओम राउत की आगामी भव्य फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है । यह फिल्म 16 जून 2023 को स्क्रीन पर हिट होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टी-सीरीज़ केभूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर द्वारा निर्मित फिल्म ‘आदिपुरुष’ की कहानी मुख्य रूप से प्रभु श्री राम के इर्द-गिर्द घूमती है और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *