Director Dheeraj Kumar unveils the poster of the legend Dadasaheb Phalke Award 2024 ceremony.

20.04.2024  –  महाराष्ट्र की धरती पर अवार्ड फंक्शन के ग्रेट शो मैन के रूप में चर्चित डॉ कृष्णा चौहान के जन्मदिन पर 4 मई को मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित कर्मवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ‘पांचवें लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024’ के पोस्टर का अनावरण पिछले दिनों भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता,निर्माता व निर्देशक धीरज कुमार ने किया।

कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में कई नामचीन फिल्मी हस्तियां मौजूद होंगी, जिनमे मुख्य अतिथि धीरज कुमार, इस्माइल दरबार, सिंगर उदित नारायण, भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा, दिलीप सेन, उपासना सिंह, ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी, दीपा नारायण झा, सिंगर ऋतु पाठक, बी एन तिवारी और अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत के नाम उल्लेखनीय हैं।

इस अवॉर्ड समारोह में उन शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है साथ ही समाज सेवा और मानव सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। डॉ कृष्णा चौहान अपने सभी अवार्ड समारोह की तरह इस अवॉर्ड समारोह में भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ कई पत्रकारों, फोटोग्राफर को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल निर्माता व निर्देशक हैं बल्कि महाराष्ट्र की धरती पर समाज सेवा के क्षेत्र में काफी एक्टिव सोशल वर्कर हैं। बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान की हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ बहुत जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *