Dhankhar will inaugurate the 66th All India Kalidas Festival today

उज्जैन ,12 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज मध्यप्रदेश के उज्जैन के अपने प्रवास के तहत 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस आयोजन में राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। समारोह का उद्घाटन शाम चार बजे होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम सात बजे से प्रस्तुत किए जायेंगे।

आयोजनों की श्रृंखला में कल सुबह 10 बजे महाकवि कालिदास के साहित्य में पंच महाभूत विमर्श पर आधारित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का प्रथम सत्र, दोपहर दो बजे विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी और शाम पांच बजे पंडित सूर्यनारायण व्यास व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा।

शाम को शास्त्रधर्मी शैली पर आधारित तथा पारम्परिक शैली से अनुप्रेरित नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण होगा। आयोजन 18 नवंबर तक होगा, जिसके तहत प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस वर्ष 2022-2023 के लिये कालिदास अलंकरण सम्मान शास्त्रीय गायन के लिये पं. उदय भावलकर पुणे (2022), पं. अरविंद पारेख मुंबई (2023), शास्त्रीय नृत्य के लिये डॉ. संध्या पुरेचा मुंबई (2022), गुरु कलावती देवी मणिपुर (2023), कला और शिल्प के लिये पी.आर. दारोच दिल्ली- कला और शिल्प (2022), रघुपति भट्ट मैसूर (2023), नाट्य के लिये सुश्री भानु भारती राजस्थान (2022) और रुद्रप्रसाद सेन गुप्ता कोलकाता (2023) को चयनित किया गया है।

उज्जैन में हो रहे कालिदास समारोह के दौरान आगंतुक मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित स्काई डाइविंग फेस्टिवल के रोमांच का आनंद ले सकते हैं। उज्जैन की दताना एयर स्ट्रीप पर तीन माह के लिये पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा।

****************************

Read this also :-

सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा का एक और ट्रेलर हुआ रिलीज

पुष्पा: द रूल से अल्लू अर्जुन की नई झलक आई सामने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *