नई दिल्ली,06 अपै्रल (एजेंसी)। देशभर में गुरुवार को हनुमान जयंती की धूम शुरू हो गई है। हनुमान मंदिरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्राओं की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पुलिस ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जवानों को तैनात किया है। गृहमंत्रालय ने भी इस संबंध में सख्त निर्देश जारी किए हैं।
वही उत्तर प्रदेश में हनुमान जयंती के अवसर पर प्रयागराज में मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।हनुमान जयंती के अवसर पर अयोध्या में मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।
दिल्ली में हनुमान जयंती के अवसर पर कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।हनुमान जयंती के अवसर पर कश्मीरी गेट के मरघट हनुमान मंदिर में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में हनुमान जयंती के अवसर पर पचमठा मंदिर में भगवान हनुमान को एक टन वजन के लड्डू का भोग लगाया गया।
*******************************