Deputy Commissioner cum District Magistrate Ranchi, Shri Manjunath Bhajantri visited Mother Durga

जिला वासियों के लिए माँगी सुख-समृद्धि की कामना

Deputy Commissioner cum District Magistrate Ranchi, Shri Manjunath Bhajantri visited Mother Durga

रांची, 30.09.2025 – उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने 30 सितंबर 2025 को राँची के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों का भ्रमण कर सपरिवार माँ दुर्गा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Deputy Commissioner cum District Magistrate Ranchi, Shri Manjunath Bhajantri visited Mother Durga

उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और मंगलकामनाओं की प्रार्थना की। उन्होंने अपील की कि वे इस पावन पर्व को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएँ।

***************************