नई दिल्ली, 29 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थान उत्सव 2025 का अवलोकन किया।
राज्य की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजु ओम प्रकाश तथा संयुक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती रिंकू मीना ने उप मुख्यमंत्री को उत्सव का अवलोकन करवाते हुए विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप आवासीय आयुक्त मनोज सिंह सहित बीकानेर हाउस स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
दिया कुमारी ने उत्सव में राजीविका द्वारा लगाए गए क्राफ्ट मेले और फूड फेस्टिवल का भ्रमण करते हुए प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए काश्तकारों, हस्तकारों और हस्तशिल्पियों इत्यादि के स्टाॅल्स पर जाकर उनके उत्पादों के बनाने की विधि एवं अन्य जानकारियां ली। उन्होंने सभी हस्तकलाकारों से उनके अनुभवों और उत्पादों की प्रशंसा करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।
राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 2 अप्रैल तक चलने वाले इस नौ दिवसीय राजस्थान उत्सव में उपस्थित आगंतुकों को उपमुख्यमंत्री ने हिन्दी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। दिया कुमारी ने राजस्थान उत्सव में राष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र में किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यो की जानकारी देते हुए उनसे राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को राज्य के विभिन्न ट्यूरिस्ट सर्किट्स का भ्रमण करने का भी आमंत्रण दिया।
***************************