Demonstration of supporters against the arrest of former CM Naidu, call for bandh in the state today

विजयवाड़ा 11 Sep, (एजेंसी)- आंध्र प्रदेश की विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने कथित कौशल विकास घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।

विजयवाड़ा की एक अदालत ने एन. चंद्रबाबू नायडू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद तेदेपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अत्चन नायडू ने बंद का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंद का आह्वान चंद्रबाबू नायडू की ‘अवैध’ गिरफ्तारी, तेदेपा कैडरों पर क्रूर हमलों और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की प्रतिशोध की राजनीति के विरोध में है।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश ने अपने पिता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी और न्यायिक रिमांड पर नाराजगी जताई। लोगों को लिखे एक खुले पत्र में लोकेश ने कहा कि अपने पिता को उस अपराध के लिए अन्यायपूर्ण तरीके से हिरासत में डाले जाने को देखकर उनका गुस्सा उबल पड़ा और उनका खून खौल उठा।

तेदेपा नेता ने लोगों, जन संगठनों और लोकतंत्र में विश्‍वास रखने वाले सभी लोगों से लोकतंत्र को बचाने के लिए बंद में स्वेच्छा से भाग लेने की अपील की है। तेदेपा नेता ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी जगन मोहन रेड्डी की मानसिक प्रकृति का लेटेस्ट सबूत है। उन्होंने विश्वास जताया कि लोग जगन मोहन रेड्डी को सबक सिखाएंगे।

एन. चंद्रबाबू नायडू को सीआईडी ने  नंदयाल में गिरफ्तार किया था। एन. चंद्रबाबू नायडू को  सुबह विजयवाड़ा की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तेदेपा नेता डी. नरेंद्र कुमार ने कहा कि रविवार लोकतंत्र के लिए काला दिन है। जनता के लिए काम करने वाले एक नेता को सरकार ने राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेज दिया। नरेंद्र कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हिम्मत न हारने की अपील की और कहा कि पार्टी युवा नेता नारा लोकेश के नेतृत्व में कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *