Delhi's respiratory crisis deepens, with AQI above the danger mark in many areas;Anand Vihar recorded 409.

नई दिल्ली 30 Oct, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। प्रदूषित हवा के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 409 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी की रिपोर्ट बताती है कि लोधी रोड का एक्यूआई 325 तक पहुंच गया है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में शामिल है। प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए वहां पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, आईटीओ इलाके में एक्यूआई 359 दर्ज किया गया है, जो ‘बेहद खराब’ स्तर को दर्शाता है।

इंडिया गेट के आसपास घनी धुंध छाई हुई है और यहां का एक्यूआई 319 तक पहुंच गया है। यह भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इसके अलावा, एम्स क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया है, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी है।

बुधवार को राजधानी का औसत एक्यूआई 279 दर्ज किया गया था, जो ‘खराब’ श्रेणी में था। इससे पहले मंगलवार को यह स्तर 294 रहा था। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 4 नवंबर तक बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए फिलहाल प्रदूषण से राहत के आसार कम हैं।

****************************