New Delhi, 01 Dec, (एजेंसी) : राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत थी। मौसम विभाग ने एक से पांच दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना व्यक्त की है।
वहीं अब इस बीच चिंता भरी खबर सामने आई है कि राजधानी में हवा की सेहत बिगड़ रही है। लोग दूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार इस साल नवंबर माह में वर्ष 2022 की तुलना में गंभीर श्रेणी में हवा के दिन तीन गुणा बढ़े हैं। यानि 26 दिन सांसों पर संकट रहा। वहीं, चार दिन भी हवा खराब श्रेणी में रही।
विशेषज्ञों के मुताबिक, प्रदूषण के बढ़ने के पीछे की वजह दिल्ली व पड़ोसी राज्यों में हवा की गति कम होना है। इसके अलावा दीपावली के बाद पराली जलाने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
सीपीसीबी के मुताबिक इस वर्ष नवंबर माह में नौ दिन हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, 17 दिन हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। इसके अलावा, चार दिन हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की दशा सुधरने के बजाए, इस बार हवा और बिगड़ गई है।
*************************