Delhi reverberated with the sound of gunfire, 6 to 7 rounds of firing

घर के बाहर 6 से 7 राउंड की फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई के बाद अब उसके विरोधी गैंग की एंट्री

नई दिल्ली ,29 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग की भी राजधानी दिल्ली में एंट्री हो गई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से दिल्ली गूंज उठी।

बम्भीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई। घर में फायरिंग के बाद गैंग के शूटर्स पर्ची छोड़कर घटनास्थल से भाग गए।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बाद उसके विरोधी गैंग की भी राजधानी दिल्ली में एंट्री हो गई है। गोलियों की तड़तड़ाहट से दिल्ली गूंज उठी। बम्भीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक बिजनेस मैन के घर पर कई राउंड फायरिंग की गई।

घर में फायरिंग के बाद गैंग के शूटर्स पर्ची छोड़कर घटनास्थल से भाग गए।

***************************

Read this also :-

सिनेमाघरों में री-रिलीज हो रही करण-अर्जुन

अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर आया सामने

Leave a Reply