Delhi-NCR will be scorched by heat again, heat wave will start from next week

आईएमडी का ताजा अपडेट

नई दिल्ली,13 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राजधानी में शुक्रवार शाम को तेज आंधी और वर्षा के कारण शनिवार को तापमान सामान्य से नीचे आ गया. इस वजह से गर्मी से राहत रही. राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में शनिवार को कमी दर्ज की गई. दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहे और सुबह कुछ स्थानों पर मामूली बारिश दर्ज की गई. हालांकि दिन में कहीं बारिश नहीं हुई. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहेगा. 30 से 40 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. बुधवार से शुक्रवार तक लू चल सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. वहीं दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 110 अंक दर्ज किया गया. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 102, गुडग़ांव में 164, गाजियाबाद में 94, ग्रेटर नोएडा में 114 और नोएडा 98 अंक बना रहा. दिल्ली के 11 इलाकों में एक्यूआई लेवल 50 से ऊपर और 100 के बीच में बना रहा. अलीपुर में 90, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में 94, आईटीओ में 97, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 97, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 99, मंदिर मार्ग में 88, नजफगढ़ में 81, एनएसआईटी द्वारका में 88, पूषा में 89, श्री अरविंदो मार्ग में 72 अंक बना हुआ है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.

आनंद विहार में 114, अशोक विहार में 112, बवाना में 115, बुराड़ी क्रॉसिंग में 101, चांदनी चौक में 131, मथुरा रोड में 129, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 112, द्वारका सेक्टर 8 में 128, जहांगीरपुरी में 137,मुंडका में 143, नरेला में 117, नेहरू नगर में 115, नॉर्थ कैंपस डीयू में 106, ओखला फेस 2 में 123, पटपडग़ंज में 117, पंजाबी बाग में 117, आरके पुरम 109, रोहिणी में 124, सिरी फोर्ट में 260, विवेक विहार में 118 और वजीरपुर में 136 अंक बना हुआ है.

*****************************