Delhi BJP unit to get new building, CM Rekha Gupta participates in havan pujan, PM Modi to inaugurate

नई दिल्ली  29 Sep, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा के नए दिल्ली मुख्यालय में हवन पूजन किया।

इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, आशीष सूद और प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देती हूं कि यह कार्यालय बनकर तैयार हुआ और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से इसका उद्घाटन होगा।

खुद को पार्टी की एक कार्यकर्ता बताते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मुझे भी इस नए कार्यालय को लेकर खुशी है। उन्होंने कहा, “मैं स्वयं एक कार्यकर्ता हूं और मुझे खुशी है कि सभी कार्यकर्ता इस कार्यालय में अपने भविष्य की नींव रख सकते हैं।”

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने  कहा कि भाजपा की दिल्ली इकाई के नए कार्यालय में अभी हवन पूजन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी यहां आकर इसका उद्घाटन करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता आधारित जन संगठन है। न सिर्फ कार्यकर्ताओं के विकास का, बल्कि जन सेवाओं के लिए प्रेरित करने का केंद्र कार्यालय को मानकर भारतीय जनता पार्टी काम करती है।

उन्होंने कहा कि सरकारी भवन से हटकर अब भाजपा की दिल्ली इकाई अपने खुद के भवन में आएगी। यह एक सार्थक भवन होगा, जहां दिल्ली की जनता की सेवा हो पाएगी।

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि दिल्ली में भाजपा इकाई को स्थायी पता मिला है। यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है और यह दिन तब आया है, जब दिल्ली में भाजपा की सरकार है, सभी सात सांसद भाजपा के हैं और मेयर भी भाजपा से हैं।

*************************