*नौतन के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार सिंह और उर्मिला देवी का पुत्र है हर्षित
*सांसद रुडी ने कहा बिहार होनहारों की भूमि सिर्फ उनको पहचान की जरुरत
*दाँयें हाथ के कुशल आरंभिक बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर के रूप में हर्षित जिला के पहले क्रिकेटर
*प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त करने वाले हर्षित का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है।
पटना, 20 अक्टूबर (आरएनएस/FJ) । बिहार के होनहार युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अपनी काबिलीयत के दम पर अनेकों बार राज्य को गौरवान्वित किया है। इनकी सफलता की खबरें आये दिन सामने आती है। ऐसे ही होनहार है सारण के हर्षित सिंह, जिनका चयन बिहार अंडर-19 पुरुष खिलाड़ियों के वर्ग में हुआ और कोलकाता के इडेन गार्डेन में आयोजित मैच में खेलने का मौका भी मिला।
हालांकि आरंभिक बल्लेबाज होने के बावजूद मैच में उसे सातवें नंबर पर उतारा। हर्षित के चयन के बाद परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने भी हर्षित के चयन पर खुशी जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और कहा कि उन्हें और बेहतर खेल प्रदर्शन करना चाहिए ताकि वे देश की टीम में भी चयनित हो सके। सारण जिला के नौतन गाँव निवासी हर्षित सिंह का चयन बिहार अंडर-19 पुरूष टीम में हुआ है।
बता दें कि वर्तमान में अपने परिवार के साथ मढ़ौरा प्रखण्ड के नौतन गाँव में रहने वाले हर्षित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से प्राप्त की है। इन्होंने एच॰आर॰ कॉलेज अमनौर से इंटर की और क्रिकेट एकेडमी दहियावा के खिलाड़ी रहे है। उनके पिता दीपक कुमार सिंह जहां सामाजिक कार्यकर्ता हैं वहीं उनकी माँ उर्मिला देवी एक कुशल गृहिणी हैं।
बताते चलें कि हर्षित न केवल एक दाहिने हाथ के कुशल आरंभिक बल्लेबाज है बल्कि दायाँ हाथ ऑफ स्पिनर के रूप में वह जिला के पहले क्रिकेटर भी है। इस संदर्भ में सांसद रुडी ने उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि हमारी इसी मिट्टी से उपजते हैं होनहार खिलाड़ी, यह होनहारों की भूमि है, सिर्फ उनको पहचान की जरूरत है।
सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे राज्य के होनहार खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपने हुनर का प्रदर्शन किया है।
**********************************