Deepak Baij is the new Subedar of Chhattisgarh Congress

जगदलपुर 12 Jully (एजेंसी) । बस्तर सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए सूबेदार नियुक्त किए गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उन्हें विधानसभा चुनाव के पहले यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और दीपक बैज के संगठन नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। सांसद बैज का 14 जुलाई को जन्मदिन है और आज उन्हें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को उन्हें जन्मदिन का अग्रिम तोहफा दिया जाना माना जा रहा है। सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपे जाने की चर्चाएं काफी लंबे समय से चल रही थीं। आखिरकार आज पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंप दी।

निवर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल बहुत पहले पूरा हो चुका है।लेकिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन और फिर चुनाव को देखते हुए अब तक उन्हें संगठन का कार्यभार जारी रखा गया था।इस बीच संगठन में महासचिवों के दायित्व और नियुक्ति को लेकर मरकाम और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बीच टकराव की खबरें आ रही थीं। जिससे कांग्रेस की छवि को नुकसान पहुंचने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा था।आखिरकार पार्टी नेतृत्व ने मरकाम की जगह बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश संगठन की कमान सौंप दी। उनकी नियुक्ति पर बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता श्रीमती सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया है कि वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते हुए कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के मार्गदर्शन में कांग्रेस को पुनः सत्ता में लाने के लिए इसी क्षण से जुट जाएंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेख चंद जैन, बस्तर के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, केशकाल विधायक संतराम नेताम, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, भानूप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी, राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं, सांसद दीपक बैज के प्रतिनिधियों, एनएसयूआई नेताओं, युवा कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *