नई दिल्ली ,17 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Supreme Court कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की नियमित जमानत याचिका पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा।
इस साल जनवरी में, न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की अध्यक्षता वाली पीठ ने जैन की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू की दलीलें सुनने के बाद मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। पीठ में न्यायमूर्ति पंकज मिथल भी शामिल हैं।
अन्य आरोपियों अंकुश जैन और वैभव जैन की याचिका पर भी पीठ फैसला सुनाएगी।
अंतरिम मेडिकल जमानत पर सत्येन्द्र जैन फिलहाल बाहर हैं।
शीर्ष अदालत ने जैन को पिछले साल मई में छह सप्ताह के लिए अंतरिम राहत दी थी, लेकिन समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा।
आप नेता ने उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।
**************************
Read this also :-
Lok Sabha Elections 2024: बुजुर्ग व दिव्यांग कर सकेंगे घर से वोट
हैदराबाद के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं पैट कमिंस