'De Dedh Lakh Ka Dulha' to release nationwide on December 30

22.12.2022 – एपीएस पिक्चर और के के फिल्म्स क्रिएशन की नवीनतम संयुक्त प्रस्तुति हिंदी फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ 30 दिसंबर को देश भर के 352 सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इस आशय की जानकारी इस फिल्म के प्रोड्यूसर जया छेड़ा और ‘चिड़ियाघर’ ‘लापतागंज’ जैसे लोकप्रिय 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से पिछले दिनों पटना (बिहार) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।

ध्रुव छेड़ा, अखिलेंद्र मिश्रा, हर्षिता पंवार, इश्तियाक ख़ान और एहसान खान के अभिनय से सजी इस फिल्म के निर्देशक व गीतकार अभय प्रताप सिंह और संगीतकार सहजाह्न शेख (सागर) हैं। इस फिल्म में अभय प्रताप सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

बकौल निर्देशक अभय प्रताप सिंह ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देकर देगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *