Daisy Shah makes her small screen debut with Khatron Ke Khiladi 13

17.07.2023 (एजेंसी) – रोहित शेट्टी अपने रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर चुके हैं। बीते दिन से शुरू हुए इस शो में बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह भी नजर आ रही हैं। बीते काफी समय से अभिनेत्री के छोटे पर्दे पर डेब्यू करने की खबरें आ रही थीं और अब डेजी ने इस बारे में खुलकर बात की है।

अभिनेत्री ने बताया कि क्यों उन्होंने करियर के इस मोड़ पर टीवी पर आने का फैसला किया। डेजी ने बताया कि अपने करियर के इस पड़ाव पर एक रियलिटी शो का हिस्सा बनकर वह क्या महसूस करती हैं और यह उनके लिए कैसे कारगर साबित होगा।

डेजी ने कहा, मुझे लगता है कि यह बस लोगों की धारणा है। मुझे नहीं लगता कि आज के समय में अभिनेताओं को इन चीजों के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है, सब कुछ बराबर है, चाहे वह टीवी हो, फिल्म हो या फिर ओटीटी।डेजी ने खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बनने पर कहा, मैं हमेशा से ही इस शो को अनुभव के लिए करना चाहती थी। मैं एक साहसी महिला हूं और मुझे ऐसी चीजें करना पसंद है। उन्होंने कहा, मेरे पास अभी समय था क्योंकि मेरा एक प्रोजेक्ट पोस्ट-प्रोडक्शन में है और जिस प्रोजेक्ट की शूटिंग

मुझे करनी है, वह नवंबर से पहले फ्लोर पर नहीं जाएगा। ऐसे में जब मुझे शो ऑफर हुआ तो मुझे लगा कि क्यों नहीं। शो में डेजी के अलावा रोहित रॉय, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, अर्चना गौतम, नायरा बनर्जी, अंजलि आनंद सहित 13 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं। पहले ही दिन हुए टास्क में डेजी ने रोहित को हराकर जीत हासिल की और सुरक्षित हो गईं।

ज्ञात हो कि शो के कुछ एपिसोड में पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके कंटेस्टेंट हिना खान, दिव्यांका त्रिपाठी और मिस्टर फैजू भी नजर आएंगे। डेजी ने लंबे समय तक असिस्टेंट कोरियोग्राफर के तौर पर काम किया था और वह गणेश आचार्य की टीम में शामिल थीं। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया और 2011 में कन्नड़ फिल्म भद्रा और बॉडीगार्ड में काम किया।

हालांकि, उनकी किस्मत 2014 में सलमान खान के साथ आई जय हो से चमकी। अभिनेता ने उन्हें अपनी फिल्म में मौका दिया था, जिसके बाद वह हेट स्टोरी 3 और रेस 3 जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी थीं।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *