Criminals took away ATM's cashbox in Dhanbad, estimated theft of 8 to 10 lakhs

धनबाद 29 नवंबर(एजेंसी)। धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का कैश बॉक्स अपराधी निकाल ले गए। वारदात बीती रात की है। इस मशीन में शनिवार को ही साढ़े दस लाख रुपए डाले गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग आठ से दस लाख की रकम अपराधियों के हाथ लगी है।

इस वारदात की जानकारी तब हुई, जब लोग एटीएम से राशि निकालने पहुंचे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एटीएम से कैसे निकाला गया, यह पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि एटीएम का सीसीटीवी करीब 20 दिनों से खराब था। वारदात के बारे में बैंक प्रबंधक ने एटीएम में पैसा डालने वाले एजेंसी को इसकी सूचना दी है। बैंक आफ इंडिया का यह एटीएम पुटकी रोड में स्थित है। यहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते हैं।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *