Criminals injured a young man by stabbing him in Saran

छपरा 09 Dec, (एजेंसी): बिहार के सारण जिले भगवान बाजार थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मासूमगंज मुहल्ला निवासी विनय प्रताप का 20 वर्षीय पुत्र प्रताप प्रिंस राज बजरंग नगर से कोचिंग करने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान काशी बाजार चौक के समीप अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल युवक को परिजनों ने सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया है। पुलिस घायल युवक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *