Court timings changed in Rajasthan Now hearing will be held from 8 am to noon

जयपुर 14 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । राजस्थान में गर्मियों के मौसम को देखते हुए अदालतों का समय बदल दिया गया है। 15 अप्रैल से प्रदेश की सभी अदालतें मॉर्निंग शिफ्ट में काम करेंगी। यह नई व्यवस्था राजस्थान हाईकोर्ट से लेकर सभी अधीनस्थ अदालतों में लागू होगी।

नए शेड्यूल के अनुसार, हाईकोर्ट में सुनवाई का समय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा, जबकि अधीनस्थ अदालतों में यह समय सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। अदालतें 27 जून तक इसी शेड्यूल पर काम करेंगी। इसके बाद 1 जुलाई से फिर पुराने समयानुसार कार्यवाही शुरू होगी।

कोर्ट से जुड़े रजिस्ट्री और अन्य कार्यालयों का समय भी बदल गया है। अब ये दफ्तर सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे। वहीं, अधीनस्थ अदालतों के न्यायाधीश सुबह 7:30 से 8 बजे तक और दोपहर 12:30 से 1 बजे तक अपने चैम्बर में कार्य करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान में यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है, जब गर्मी के मौसम में अदालतें सुबह के समय संचालित की जाती हैं, जिससे न्यायिक कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके और गर्मी से राहत मिल सके।

****************************