Conversion game under the guise of beauty parlour, 3 arrested including pastor

गाजियाबाद 15 May, (एजेंसी): गाजियाबाद के खोड़ा में एक ब्यूटी पार्लर के अंदर धर्मांतरण कराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए महिला ने पादरी समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की शिकायत के बाद खोड़ा पुलिस ने शुक्रवार देर रात रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये मामला खोड़ा थाना क्षेत्र के मधु विहार का है। खोड़ा मधु विहार की सुनीता अरोड़ा भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की खोड़ा मंडल संयोजिका हैं। उन्होंने बताया कि उनके पड़ोस में मयूर विहार दिल्ली की बबीता ब्यूटी पार्लर चलाती है।

सुनीता अरोड़ा का आरोप है कि बबीता ने मयूर विहार फेस दो के इब्राहिम और रीबा से मिलाया था। इब्राहिम ने अपने आप को दिल्ली के एक चर्च में पादरी होना बताया। वह शुक्रवार को उनके स्टाफ की ओर से बुलाने पर ब्यूटी पार्लर गईं तो वहां पर चार-पांच महिलाएं और पुरुष मौजूद थे। पादरी इब्राहिम ने सुनीता से कहा कि गले पड़े कृष्ण भगवान के लाकेट को उतारो, यीशु के दर्शन करा दूंगा। उन्होंने लाकेट उतार दिया। पादरी ने उनसे कहा कि तुम्हारे घर में जो भगवान की तस्वीर है उन्हें पहले हटाना होगा। तभी दर्शन होंगे। उन्होंने इसका विरोध कर अपने परिचितों को कॉल कर मौके पर बुलाया।

आरोप है कि उनका जबरन धर्मांतरण कराने का प्रयास किया गया। सुनीता ने आरोप लगाया है कि यह लोग गरीब असहाय लोगों को फंसाकर उनका धर्मांतरण कराते हैं।

सुनीता ने बताया कि करीब आठ माह से किराये की दुकान में ब्यूटी पार्लर चल रहा है। दुकान का पार्लर के रूप में उपयोग किया जाता है। आगे कास्मेटिक की दुकान चलती है। प्रार्थना के समय पार्लर के अंदर वाले कमरे से कुर्सी आदि को हटा दिया जाता था। उसके अंदर ही प्रार्थना सभा होती थी। वह जब पहुंची थीं तो अंदर चार पांच लोग प्रार्थना कर रहे थे। तीनों का व्यवहार शुरूआत से ही अलग दिखा। ब्यूटी पार्लर से पुलिस को कुछ नहीं मिला है। पुलिस पूछताछ में तीनों ने प्रार्थना कराना ही स्वीकार किया है।

एसीपी इंदिरापुरम, स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा- महिला की ओर से मिली शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर इब्राहिम, रीबा और बबीता को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों से पूछताछ की गई। वीडियो सबूत आदि जुटाए जा रहे हैं। पुलिस की टीम जांच करने में जुटी है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *