Conspiracy against India being hatched in Canada Terrorist Pannu held secret meeting with ISI

नई दिल्ली 21 Sep, (एजेंसी): कनाडा और भारत के बीच चल रहे विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर खालिस्तानी समर्थक भारी फायदा उठा रहे है। वहीं कभी भारत सरकार द्वारा और कभी कनाडा सरकार द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही है।

वहीं खालिस्तानी समर्थक द्वारा कनाडा में भारत के खिलाफ साजिश रची जा रही है। यह बड़ी खबर खुफिया सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। बता दें इसको लेकर खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी भी इसमे दखल दे रही है। बीते दिन खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी थी। इस मामले को लेकर कनाडा में रह रहे हिंदुओं ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार को अवगत कराया है।

सूत्रों का कहना है कि ISI के कनाडा में मौजूद एजेंट्स ने कनाडा में खालिस्तानी ग्रुप के लोगों के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की है। यह मीटिंग वैंकूवर में हुई। 5 दिन पहले हुई इस मीटिंग में SFJ प्रमुख पन्नू सहित खालिस्तानी संगठनों के दूसरे चीफ मौजूद थे। Pak ISI के साथ हुई इस मीटिंग में एंटी-इंडिया प्रोपेगैंडा को ज्यादा से ज्यादा फैलाने को लेकर प्लान तैयार हुआ।

कनाडा में ISI प्लान- K के तहत खालिस्तान गतिविधियों को तेज करने के लिए फंडिंग कर रही है। पिछले कुछ महीनों में कनाडा में रह रहे खालिस्तानियों के चीफ की बड़ी संख्या में फंडिंग हुई है। फंडिंग के जरिए लोगों को प्रदर्शन की जगह ले जाने, पोस्टर, बैनर और भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काने का काम किया जा रहा है।

****************************

 

Leave a Reply