Congress's strength increased in the south, Jagan Mohan's sister's party merged with Congress.

नई दिल्ली 04 Jan, (एजेंसी)-तेलंगाना में जीत के बाद कांग्रेस पार्टी को दक्षिण भारत में उत्साह का उस समय एक और अवसर मिला जब गुरुवार को वाईएसआर तेलंगाना की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरी जन संपर्क यात्रा से पहले राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के जमावड़े के बीच सुश्री शर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे , पार्टी नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सुश्री शर्मिला का पार्टी में स्वागत किया।

सुश्री शर्मिला ने इस मौके पर कहा, “ आज से वाईएसआर तेलंगाना पार्टी अब कांग्रेस में मिल गयी है और इस मिलन से मुझे खुशी है। मैं अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विलय कर रही हूं। मैं समझती हूं कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है, जो समाज के सभी तबकों की आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। आज से वाईएसआर तेलंगाना पार्टी एक अलग दल नहीं रहेगी बल्कि यह कांग्रेस पार्टी हो गयी है।

सुश्री शर्मिला ने गांधी की सराहना करते हुये कहा कि उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कड़ी मेहनत की थी। उन्होंने कहा, “ मेरे पिता और मशहूर राजनेता वाई एस राजशेखर रेड्डी ने पूरे जीवन भर कांग्रेस की सेवा की। मेरे पिता का राहुल गांधी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखने का सपना था। ” सुश्री शर्मिला के कल राजधानी पहुंचने के बाद से ही कांग्रेस में शामिल होने की चर्चायें तेज हो गयीं थीं। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत भी दिये थे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही हुये तेलंगाना विधानसभा चुनावों के दौरान सुश्री शर्मिला ने कांग्रेस का समर्थन किया था। वाई एस शर्मिला अविभाजित आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वाई एस राजशेखर रेड्डी की पुत्री और आंध्रप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन की बहन हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में तेलंगाना में हुये विधानसभा चुनावों में भारत राष्ट्र समिति को करारी शिकस्त देकर नये राज्य के गठन के बाद कांग्रेस सत्तारूढ़ हुई है।

****************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *