केंद्र सरकार की साजिश बताई
नईदिल्ली,06 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताई है।
कांग्रेस के महासचिव (संचार) और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, कैसे ये 50,000 रुपये आया। सीट नंबर 222 हमारे सहयोगी सिंघवी (अभिषेक मनु सिंघवी) का नाम लिया, उनका नाम लेना पूरी तरह गलत है। वे वहां नहीं थे।सदन की तलाशी 6 बजे के बाद हुई है। पैसे कहां से आया।
कांग्रेस नेता ने कहा, इस मामले में जांच होनी चाहिए, चाहे संसदीय समिति बैठाइए या फिर कोई भी समिति से जांच कराइए, लेकिन जांच होनी चाहिए।
अचानक सीट नंबर बताना और सांसद का नाम लेना, एक साजिश हो सकती है, जो सरकार की हो सकती है। मैं किसी अन्य को दोषी नहीं ठहरा रहा, ये सरकार की रणनीति है। ध्यान हटाने के लिए। मुझे कई भाजपा सांसदों ने आज 50,000 रुपये दिखाए, जो उनकी जेब में थे।
*******************************
Read this also :-
छावा की रिलीज टली, 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी
फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर 9 दिसंबर को होगा रिलीज