Congress-NC touched majority figure in Jammu and Kashmir

90 सीटों में से 51 पर बनाई बढ़त

श्रीनगर 08 Oct, (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर में अबकी बार अब्दुल्ला सरकार की झलक दिख गई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-एनसी गठबंधन (Congress-NC)  ने बहुमत का जादुई आंकड़ा पार  कर लिया है। कांग्रेस-एनसी अभी 51 सीटों पर लीड (Lead) कर रही है। जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर काउंटिंग जारी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट ने भी कांग्रेस-एनसी गठबंधन को बहुमत दे दिया है। जम्मू-कश्मीर के रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 51 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 26 सीटों पर लीड कर रही है।

Congress-NC touched majority mark in Jammu-Kashmir : बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस-एनसी ने पार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग हुई। वोटिंग के लिए जम्मू-कश्मीर के सभी 20 मतगणना केंद्रों और जिला मुख्यालयों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। साल 2019 में आर्टिकल 370 को खत्म किए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। एग्जिट पोल में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान था।

**************************

Read this also :-

आलिया भट्ट की जिगरा का टाइटल ट्रैक आउट

बॉक्स ऑफिस पर देवरा की दैनिक कमाई में बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *