नईदिल्ली,04 अगस्त (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं। सोमवार को अति सुरक्षित चाणक्यपुरी स्थित तमिलनाडु भवन के पास कांग्रेस की लोकसभा सांसद सुधा की सोने की चेन छीन ली गई।
वारदात उस समय हुई, जब सांसद सुधा तमिलनाडु भवन परिसर के बाहर थीं और एक अन्य महिला सांसद के साथ सुबह सैर पर निकली थीं। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद आर सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर वारदात पर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा, 4 अगस्त, 2025 को मैं और राज्यसभा की एक अन्य महिला सांसद रजती टहलने के लिए तमिलनाडु भवन से बाहर निकलीं।
सुबह लगभग 6:20 बजे, जब हम पोलैंड दूतावास के गेट-3 और गेट-4 के पास थे, तभी हेलमेट पहने व्यक्ति स्कूटर से आया और मेरी सोने की चेन छीनकर भाग गया। मेरी गर्दन में चोट लगी है।
चाणक्यपुरी को दिल्ली का अति सुरक्षित और पॉश इलाका माना जाता है। यहां कई दूतावास कार्यालय और वीआईपी आवास हैं। इतने सुरक्षित इलाके छिनैती कर फरार हो जाना पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने शाह से अपराधी को पकडऩे के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया है।
*************************