Congress meeting in Delhi regarding Lok Sabha elections

नई दिल्ली, 16 अगस्त (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली के कांग्रेस नेताओं के साथकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीटिंग की। 2024 से पहले कांग्रेस बिहार में अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 16-17 अगस्त को बिहार और झारखंड में प्रदेश पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश प्रभारी भक्तचरण दास, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत करीब 35 बड़े नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर भी बातचीत हो सकती है। इस बैठक से दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।कांग्रेस ने अपने पत्ते तो नहीं खोले, लेकिन पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली सेवा बिल पर कांग्रेस का रुख सैद्धांतिक था।

ये कि किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से मिल कर काम करने, लोगों के बीच जाने और पार्टी लाइन के मुताबिक बयान देने की नसीहत दी।

वहीं खरगे ने दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने के निर्देश दिए।गठबंधन का फैसला दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है। सूत्रों का मानना है कि आप के साथ गठबंधन की पूरी संभावना है, लेकिन अंदरखाने बात तय होने से पहले कांग्रेस जल्दबाजी नहीं करना चाहती है।

इस साल के आखिऱ में होने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में आप के रुख को लेकर भी कांग्रेस नजर बनाए हुए हैं। सवाल ये भी कि क्या केजरीवाल दिल्ली और पंजाब के बाहर भी कांग्रेस से सीटें मांगेंगे? कुल मिलाकर भले ही केजरीवाल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियाÓ में शामिल हैं, लेकिन कांग्रेस इसको लेकर फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *