बिलासपुर, 14 दिसम्बर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपनी कार से जा रहे कांग्रेस नेता संजीवा त्रिपाठी को बदमाशों ने रास्ते में रोककर गोलियों से भून दिया और फरार हो गए। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के जिला महामंत्री संजीव त्रिपाठी बुधवार दोपहर को सकरी बाइपास की तरफ से कहीं जान रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने पहले उन्हें रोका। फिर उनके सिर पर गोलियां दाग दीं। घटना के वक्त आस-पास कुछ लोग मौजूद थे। मगर वह कुछ कर पाते इसके पहले ही बदमाश मौके से भाग निकले। आस-पास के लोगों ने ही पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी।
जिसके बाद एसएसपी पारुल माथुर समेत पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। परिजनों को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। जिसके चलते उनकी पहचान नही हो पाई। पुलिस ने मौके से गोलियों के टुकड़े बरामद किए हैं।
फॉरेंसिक की टीम को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि यह पूरी वारदात जमीन विवाद को लेकर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हमलावार दो कारो में सवार होकर आये थे और संजीव त्रिपाठी को गोली मारने के बाद एक कार रायपुर की ओर तथा दूसरी कार दूसरी दिशा में निकलने की खबर है।
इस ससनीखेज वारदात के पीछे पुरान रंजिश होने का अंदेशा व्यक् किया जा रहा है और पूर्व में संजीव त्रिपाठी पर कई गंभीर आरोप लग चुके है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
***********************************