Congress leader Jagdish Tytler's troubles increased, CBI called for voice sample

नई दिल्ली 11 अपै्रल,(एजेंसी)। 1984 सिख विरोधी दंगों के मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसकी वजह है कि इस मामले में सीबीआई को नए सबूत मिले हैं और इन सबूतों के आधार पर आज जगदीश टाइटलर को वॉयस सैंपल के लिए तलब किया गया।

टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने पुल बंगस इलाके में हुई हिंसा के मामले में हिंसक भीड़ की अगुवाई की थी। उस हिंसा में यहां 3 लोग मारे गए थे। आवाज के सैंपल देने के लिए आज कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर सीबीआई के सामने पेश हुए।

टाइटलर के वॉयस सैंपल को एक लैब में भेजा जाएगा और फिर जो नए सबूत सीबीआई को मिले हैं उनके आधार पर क्रॉस चेक किया जाएगा। अगर वॉयस सैंपल और सबूतों में मिलान हुआ, तो टाइटलर की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

************************************

 

Leave a Reply