नई दिल्ली 11 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद ने केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी पर नस्लीय टिप्पणी की है। खान ने कुमारस्वामी की फोटो दिखाते हुए केंद्रीय मंत्री को कालिया कुमारस्वामी कहकर संबोधित किया। अहमद द्वारा कुमारस्वामी के खिलाफ नस्लीय गाली ने नए विवाद को जन्म दे दिया है।
बीजेपी और जेडीएस ने खान के बयान को अमर्यादित और नस्लीय करार दिया है। खान ने कहा कि वह (सीपी योगेश्वर) बीएसपी में चले गए। वह जनता दल के साथ नहीं जाना चाहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि कालिया कुमारस्वामी बीजेपी से ज़्यादा ख़तरनाक हैं।
जमीर अहमद खान ने चन्नापटना विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कुमारस्वामी पर निशाना साधा। वहीं कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस ने इस जमीर अहमद के बयानों को अक्षम्य करार देते हुए कहा कि अहमद ने अश्वेत लोगों का नस्लीय अपमान किया है।
***************************
Read this also :-
कुबेर से रश्मिका मंदाना का नया पोस्टर जारी
पुष्पा 2 में श्रीलीला की एंट्री,पोस्टर रिलीज