बीकानेर ,18 नवंबर (एजेंसी)। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा आज बीकानेर आए। वे यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस रिपीट हो रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू होगी। उन्होंने भाजपा पार्टी को किसान विरोधी, मजदूर विरोधी और दलित विरोधी बताया।
इस अवसर पर बीकानेर पश्चिमी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बी. डी. कल्ला, उरमूल डेयरी के चैयरमैन नोपाराम जाखड़ समेत अनेक लोग मौजूद थे।
******************************