बीकानेर ,18 नवंबर (एजेंसी)। पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि भाजपा के पास लडऩे के लिए तीन हथियार है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स विभाग का इस्तेमाल कर भाजपा रण में उतरी है। उन्होंने यहां प्रेसवार्ता मे कहा कि पीएम के झूठ जगजाहिर हैं,हर बात में वे झूठ बोलते हैं।
रमेश ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से फायदा मिला है।
कर्नाटक में जनता ने भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी यात्रा का फायदा मिलेगा। राजस्थान पूरे देश में रोल मॉडल बना है। चिरंजीवी योजना जैसी पूरे देश में किसी राज्य में नहीं है। उन्होंने कहा कि शहरी रोजगार योजना लागू करने वाला पहला राज्य राजस्थान है।
रमेश ने कहा कि पीएम ने गैर कांग्रेसी सरकारों के साथ दोगला व्यवहार किया है। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, उनके साथ फण्ड देने में आनाकानी की जाती है। राजस्थान की ही बात करें तो यहां के महत्वाकांक्षी परियोजना ईआरसीपी की लगातार उपेक्षा की जा रही है। जबकि केंद्र में जल मंत्री राजस्थान से है। केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने कभी भी ईआरसीपी का समर्थन नहीं किया।
रमेश का कहना है कि बीजेपी के पास इस चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस की सात गारंटी लेकर लोगों के बीच है और इन गारंटियों को जनता का समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और यह तय है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आ रही है। मैं आंकड़ों पर बात नहीं करूंगा, पर राजस्थान में हमें जनता का समर्थन मिल रहा है।
रमेश ने कहा कि चिरंजीवी योजना को राजस्थान के प्रत्येक अस्पताल में लागू करवाया जाता है, चाहे वह कितनी भी बड़ी हो फाइव स्टार… सब मे चिरंजीवी योजना लागू होगी।
****************************