लखनऊ 26 Nov, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय को 130 पदाधिकारियों की एक गतिशील टीम मिली है, जो उनकी नियुक्ति के तीन महीने बाद ही पार्टी के भीतर एक महत्वपूर्ण बदलाव है। युवा सशक्तीकरण पर पार्टी का जोर स्पष्ट है, नई टीम में 67 प्रतिशत लोग 50 वर्ष से कम उम्र के हैं।
कांग्रेस पार्टी की उदयपुर नव संकल्प घोषणा में 50 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए 50 प्रतिशत संगठनात्मक पद आरक्षित करने का प्रावधान है। यह कदम अधिक युवा और ऊर्जावान नेतृत्व के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने 130 सदस्यीय यूपीसीसी कार्यकारी समिति की सूची काेे जारी किया है। समिति में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव शामिल हैं।
नई टीम समाज के विभिन्न वर्गों का संतुलित प्रतिनिधित्व दर्शाती है। गौरतलब है कि 60 फीसदी पदाधिकारी ओबीसी और दलित समुदाय से हैं। इसमें अनुसूचित जाति से 23, मुस्लिम समुदाय से 22, ओबीसी से 44 और सामान्य वर्ग से 41 पदाधिकारी शामिल हैं। हालांकि, लिंग प्रतिनिधित्व एक चिंता का विषय बना हुआ है, 130 पदाधिकारियों में से केवल चार महिलाएं हैं।
यूपीसीसी प्रमुख अजय राय ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आशा व्यक्त की, “हम सभी मिलकर काम करेंगे और चुनाव से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे। नई समिति ने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है।” नवनियुक्त यूपीसीसी महासचिव अनिल यादव ने कहा, “सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है, अब हर जिले में एक पदाधिकारी है। हमारा ध्यान अब हमारे फ्रंटल संगठनों में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर होगा।”
*************************