अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान
नई दिल्ली 04 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की एक बार फिर राह अलग हो गई हैं। विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां अलग होकर चुनाव लड़ने वाली हैं। ये बात खुद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कही है।
दिल्ली-हरियाणा में अलग-अलग लड़ेंगे दोनों
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली और हरियाणा में अलग अलग चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज एलान किया कि हरियाणा और दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में इंडी गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा।
समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में जयराम रमेश ने कहा कि राज्यों के चुनावों के लिए इंडी गठबंधन द्वारा अपनाए जाने वाला कोई एक फॉर्मूला नहीं है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन उन राज्यों में ही मिलकर लड़ेगा, जहां कांग्रेस नेता और अन्य गठबंधन सहयोगी इस तरह के गठजोड़ पर सहमत होंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन आगे चलकर विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगा, रमेश ने कहा कि गठबंधन झारखंड और महाराष्ट्र में ऐसा करेगा।
*****************************
Read this also :-
फिल्म एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी: गोधरा का ट्रेलर जारी