CM Yogi took a dig at Rahul's statement of 'khatakhat-khatakhat'

वह मैदान छोड़कर पहले ही सफा-चट हो गए : सीएम योगी

जींद ,03 अक्टूबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कई दिग्गज अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरा दमखम लगाते दिखे। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र, कैथल और जींद में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खटाखट-खटाखट वाले बयान पर भी तंज कसा।

सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने झूठ फैलाया था कि फिर से भाजपा सरकार बनी तो संविधान और आरक्षण समाप्त कर देगी। कितना बड़ा झूठ बोला था। विपक्षियों ने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद हर गरीब को एक लाख रुपये देंगे। कांग्रेस से पूछिए कि उनका खटाखट-खटाखट कहां है? खटाखट-खटाखट कहने वाले राहुल गांधी मैदान छोड़कर सफा-चट हो चुके हैं। समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा और मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके। देश कमजोर होगा तो सनातन समाज कमजोर होगा।

सीएम योगी ने सभी को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने शाहबाद से भाजपा उम्मीदवार सुभाष कलसाना, कलायत से विधायक और प्रत्याशी कमलेश ढांडा और सफीदों से रामकुमार गौतम के लिए वोट मांगा। उन्होंने कुरुक्षेत्र की पावन धरती की महत्ता बताते हुए इसे युद्ध क्षेत्र के साथ धर्म क्षेत्र भी कहा।

उन्होंने कहा कि समाज को जाति, क्षेत्र, भाषा, मत-मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है, जिससे देश को कमजोर किया जा सके। देश कमजोर होगा तो सनातन कमजोर होगा। सनातन कमजोर होगा तो वर्तमान असुरक्षित और भावी पीढ़ी का भविष्य खराब होगा। कांग्रेस साजिश करने के लिए एड़ी-चोटी लगाती है, इसलिए कोई भी ईमानदार, सभ्य, विकास और सुरक्षा का आग्रही व्यक्ति उनके साथ खड़ा नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ ड्रग, भूमाफिया, कैटल, माइनिंग माफिया और दंगाइयों के साथ है। जगतजननी मां भगवती के उपासक समाज का माफिया और देशद्रोही तत्व कुछ भी नहीं कर सकते हैं। यह चुनाव ऐसे चंड-मुंड और महिषासुर से निपटने के लिए आया है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में साढ़े सात साल में दंगा नहीं हुआ, लेकिन इसके पहले हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था।

हमने दंगा करने और करवाने वालों को चेतावनी दी कि ऐसा किया तो उल्टा टांगकर मिर्च का झोंका लगा देंगे। कांग्रेस शासन में 14 वर्ष पहले मिर्चपुर में दलित बेटी और पिता को एक साथ जला दिया गया था। जब तक समाज बेटी-बहनों के सम्मान की रक्षा नहीं करेगा, तब तक समाज का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता। यूपी में अब कोई भारत या समाज विरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्व सिर उठाकर नहीं चल सकता।

सीएम योगी ने कहा कि कैथल, कलायत से लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए यूपी आते हैं। 2017 के पहले जब तक भाजपा सरकार नहीं थी, वहां कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाती थी। जब मेरी सरकार आई तो बताया गया कि इससे कुछ लोगों को परेशानी होती है। मैंने कहा कि ऐसे लोग घरों में रहें। बाहर निकलने की क्या जरूरत है, लेकिन कांवड़ यात्रियों के मार्ग में बाधा आई तो कठोरता से कार्रवाई होगी।

वहां अच्छी सड़क, बिजली, पंडाल, भंडारे, गर्म पानी और सम्मान की रक्षा होनी चाहिए। कुछ लोगों को डीजे, घंटा-घडिय़ाल और शंख से परेशानी होती है। मैंने कहा कि जिन्हें परेशानी है, वे कान बंद कर लें, लेकिन यूपी में धूम धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलेगी। माइक उन स्थलों के बंद होंगे, जहां से चिल्लाहट होती है। प्रतिवर्ष चार करोड़ से अधिक यात्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद से हरिद्वार जाते हैं। मैं खुद पुष्पवर्षा करता हूं, लेकिन यह कार्य कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी नहीं कर सकती।

सीएम योगी ने कहा कि युद्ध का मैदान हो या खेल का, हरियाणा के जवानों के सामने दुश्मन ठहर नहीं सकता। यहां का खिलाड़ी ओलंपिक, एशियाड व कॉमनवेल्थ में सर्वाधिक मेडल लेकर आता है। जब तक डबल इंजन सरकार रहेगी, हरियाणा के विकास में कोई ग्रहण नहीं लगा सकता।

*******************************

Read this also :-

विजय की आखिरी फिल्म थलापति 69 से आया बड़ा अपडेट

जूनियर एनटीआर की देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *